पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 किमी दूर ग्राम बड़े गोबरा में शनिवार को खोज एवं जन जागृति समिति द्वारा ग्राम सभा सदस्यों की उपस्थिति में वन संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन एवं आजीविका पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम सभा सदस्यों को वनाधिकार अधिनियम 2006, 2008 संसोधित अधिनियम 2012 के ग्राम सभा के पारंपरिक सीमा के तहत सामुदायिक वन का संरक्षण, संवर्धन, एवं प्रबंधन का समुदायिक वनाधिकार का हक स्थानीय ग्राम सभा को प्राप्त हैं जिसका प्रबंधन के साथ साथ अपनी आजीविका को यहाँ से कैसे बढ़ाये, की जानकारी दिया गया। और साथ ही इसी प्रक्रिया में जंगल में उपलब्ध पेड़-पौधों, वन औषधियों, वनोपज की जानकारी निकालने, ग्रीन पॉइंट तैयार करना, जीपीएस करना तय किया गया। ग्राम सभा द्वारा अपने पारंपरिक सीमा का जमीन पर मैप बनाकर, विभिन खंड में स्थानीय नाम अनुसार बांट कर, उस खंड में क्या काम करना है जैसे, प्रबंधित, चारागन, नर्सरी, बोल्डर चेक, वनोपज संग्रहण, आदि कार्यों का योजना तैयार किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ऑक्सफेम इंडिया से संदीप चौधरी, खोज एवं जन जागृति समिति से बेनीपुरी गोस्वामी, मन्नू लाल नेताम, नितिश सिन्हा, उमा ध्रुव, हरीश नेताम, ग्राम सरपंच रामस्वरूप, भूपेन्द्र कुमार, नारायन, राजाराम, देवचरण, विजय, मोहन, कौशिल्या, प्रमिला, सातो, सुकारो, पंचू के साथ ग्राम सभा सदस्यों की उपस्थिति रही।
बड़े गोबरा में वन संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन एवं आजीविका पर प्रशिक्षण

