संजय महिलांग/ नवागढ/ बेमेतरा : बेमेतरा जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा के तत्वावधान में मंगलवार को नवागढ़ परशुराम भवन सुकुलपारा में एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मुख्य विषय मत्स्य पालको को मछली पालने के आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई,
प्रशिक्षण के प्रशिक्षक व मुख्य अतिथि विनय कुमार जेहोआश ने मत्स्य पालको को समिति बना कर मछली पालन कर लाभ कैसे कमा सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी,मत्स्य पालको को जानकारी दिया कि आप सभी मछली पालन के लिए अनुदान का लाभ ले सकते है प्रत्येक वर्ग के लोगो को भिन्न भिन्न प्रतिशत का लाभ ले सकते हैं अगर आप लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप एक आवेदन तैयार कर टीएल बैठक में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं जिसमे अवश्य निराकरण होगा,कार्यक्रम के प्रशिक्षक मुख्य वक्ता व अध्यक्षता मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार साहू ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी मत्स्य पालक परेशान न हो और बताया कि मत्स्य पालको को 3 मर्तबा आवेदन विभाग में करना चाहिए अगर तीन बार मे तालाब नही मिला तो कलेक्टर को अधिकार होता है कि जो समिति या मतस्य पालक को तालाब का पट्टा जारी कर सकता है,मत्स्य पालक को केसीसी के बारे में जानकारी दिया केसीसी से बहुत सहयोग मिलता है मत्स्य पालको को,
तलपिया मछली की प्रजाति में अधिक पैदावार पा सकते है पालक,भोजन में मछली को कोड़ा या गोबर को सड़ा के चारा दे सकते हैं,तालाब में मछली गिनती और वजन के हिसाब से डालना चाहिए,लाल पोटास,भूंजा चुना भी पालको को अपने पास रखना चाहिए यह कारगर साबित हुआ है और नमक भी बहुत ही गुण कारी है,तालाब में 9 से 10 सेंटीमीटर का ही बच्चा डालना चाहिए,
इसके अलावा नए प्रोजेक्ट में टंकी में मछली पालन से कैसे लाभ कमा सकते हैं उस बारे में बताया,महीनों और 15 दिनों में तालाब की जुताई कर उसमें चुना का छिड़काव के बारे में बताया, पानी का बदलाव मछली पालन में आवश्यक हैं,मत्स्य पालको को बताया कि किस प्रकार मछली का बड़ा, भजिया,मछली का समोसा और मछली का आचार बनाना भी सिखाऊंगा जो बनता है और योजना के बारे बताया कि 10 हजार का जाल दिया जा रहा है विभाग से और 6 हजार का आइस बॉक्स,राहत योजना नर्सरी निर्मानकी योजना,एसटी,एससी को 60 प्रतिशत सब्सिडी और 40 प्रतिशत ओबीसी जनरल को सब्सिडी के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है और 25 लाख का एक प्रोजेक्ट हेचलिन निर्माण में 40 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा हैअंत मे सभी किसानों को नए तकनीकों से लाभ लेने के लिए श्री साहू में आग्रह किया,प्रशिक्षण के अंत मे सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान ने उपस्थित वक्ताओं और मत्स्य पालको का आभार व्यक्त किया, उक्त प्रशिक्षण में बेमेतरा जिला सहकारी संघ के प्राधिकारी अधिकारी विनय कुमार जेहोआश, मत्स्य निरीक्षक सुनील कुमार साहू,सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान,राजेश निषाद,नरोत्तम निषाद,देवनाथ निषाद,संजय केवट,छविलाल,दरोगा सिंग,राजेन्द्र कुमार,केशव वर्मा,भरतलाल,रामप्रसाद निषाद,चंद्रकांत दौङकर,डोमन सोनकर,योगेश राजपूत,दिलीप जायसवाल, दीपक देवांगन, निर्मल साहू,जति राम यादव सहित बड़े संख्या में मत्स्य पालक उपस्थित रहे ।।
जिला सहकारी संघ के तत्वावधान में हुआ मत्स्य पालन के आधुनिक पद्धति का प्रशिक्षण

