गुवाहाटी। शिवसागर की सभा में राहुल गांधी ने मंच से मोदी और शाह को ललकारा। कहा कि सीएए किसी हाल में लागू नहीं होगा। राहुल ने कहा कि अगर किसी ने असम समझौते को छूने या नफरत फैलाने की कोशिश की तो कांग्रेस पार्टी और असम की जनता मिलकर उन्हें सबक सिखाएगी। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ थे। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का यह प्रभार वाला इलाका है और काफी सफल सभा के आयोन में उनक महती भूमिका रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को असम दौर पर गए। उन्होंने यहां शिवसागर जिले में फिर मोदी-शाह पर तंज कसते हुए हम दो-हमारे दो नारे का इस्तेमाल किया। राहुल और बाकी कांग्रेस नेता मंच पर नो सीएए लिखा गमछा पहने नजर आए। राहुल गांधी ने कहा, हमने यह गमछा पहना है, इस पर लिखा है नो सीएए। इस पर हमने क्रॉस लगा रखा है। मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, सीएए नहीं होगा। हम दो-हमारे दो सुन लो, कुछ भी होगा पर यहां पर सीएए नहीं होगा। ठीक एक हफ्ते पहले नरेंद्र मोदी ने भी असम का दौरा किया था। उन्होंने सोनितपुर में एक सभा की थी और कहा था कि हमारी सरकार ने विकास किया है। पुरानी सरकार असम की तकलीफों को समझ नहीं पाई। उन्होंने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों की भी बात की थी और कहा था कि यहां की टी-वर्कर्स को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा करने वाले को असम की चाय पीने वाला हर हिंदुस्तानी जवाब देगा। नफरत फैलाने वालों को जनता सबक सिखाएगी,दुनिया में कोई ताकत नहीं है, जो असम को तोड़ सके। अगर किसी ने असम समझौते को छूने या नफरत फैलाने की कोशिश की तो कांग्रेस पार्टी और असम की जनता मिलकर उन्हें सबक सिखाएगी। हम दो-हमारे दो और बाकी सब मर लो। हम दो-हमारे दो और जो असम को चला रहे हैं। असम में जो कुछ भी है, उसे लूट लो। राहुल ने कहा कि रिमोट से टीवी चल सकता है, सरकार नहीं, आपके मुख्यमंत्री तो केवल दिल्ली-गुजरात की बात सुनते हैं। असम में मुख्यमंत्री असम का ही होना चाहिए, जो असम के लोगों के लिए काम करे। मौजूदा सरकार को हटाना होगा, क्योंकि वो दिल्ली और गुजरात की ही बात सुनते हैं. उन्होंने चाय बागान के मजदूरों पर भी बात की। राहुल बोले कि असम में कांग्रेस की सरकार बनी तो हम युवाओं की घबराहट को दूर करेंगे। असम में रोजगार पैदा करेंगे। चाय मजदूरों को आज 167 रुपए दिहाड़ी दी जाती है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो हम इसमें 200 रुपए जोड़ देंगे। हमारी सरकार के वक्त असम के चाय बागानों में मजदूरी करने वालों को 367 रुपए मिलेंगे।
शिवसागर की सभा में गरजे राहुल गांधी- कहा- हम दो-हमारे दो वाली सरकार सुन ले, सीएए नहीं होगा लागू
