- आरोपीयों द्वारा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
कमलेश रजक/ मुंडा : पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलेसेला द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के कुशल निर्देर्शन में दिनांक 13 फरवरी को निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा थाना प्रभारी पलारी के नेतृत्व में सउनि उत्तर कुमार साहू, आरक्षक विरेन्द्र साहू, दिलीपनारायण यादव, सुमित स्वरूप मिश्रा, नरसिंह टंडन के ग्राम भ्रमण व पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ कि प्रभावी मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बिनौरी का सुशील बंजारे व देवेन्द्र बंजारे ऊर्फ दौवा बंजारे मोटर सायकल प्लेटिना सोल्ड में छेरकापुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहान के मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम छेरकापुर रोड के पास घेरा बंदी किया कि ग्राम छेरकापुर से आ रहे मोटर सायकल प्लेटिना सोल्ड में 02 व्यक्ति आये जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर वाहन चलाने वाला व्यक्ति अपना नाम सुशील बंजारे पिता संतराम बंजारे उम्र 38 वर्ष तथा पिछे बैठा देवेन्द्र बंजारे पिता चन्द्रशेखर बंजारे उम्र 19 उम्र साकिनान बिनौरी थाना पलारी बताया, पीछे बैठे व्यक्ति एक काले कलर के पिट्ठू बैग के अंदर में 30 पाव देशी मसाला किमती 2700/रूपये रखे मिला व मोटर सायकल प्लेटिना सोल्ड किमती 50 हजार रूपये को समक्ष गवाहान के जप्त किया गया है, आरोपीयों को विधिवत् गिरफतार कर मौके पर देहाती नालसी अपराध लेकर थाना आकर असल नंबरी अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।