प्रांतीय वॉच

जिले  में लोगों ने उत्साह से सुनी मुख्यमंत्री की मासिक रेडियो वार्ता :  लोकवाणी

Share this
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की “उपयोगी निर्माण, जनहितैषी अधोसंरचना और आपकी अपेक्षाएं ” विषय पर का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलों में किया गया। जिले के गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोदोपाली सहित अन्य गांव के  ग्रामीणों  ने लोकवाणी रेडियो कार्यक्रम को  बड़ी दिलचस्पी से सुना। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से आम जनों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।सरकार द्वारा सड़क,  बिजली और सिंचाई ,शिक्षा में गुणात्मक सुधार, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, जल संसाधन और नई औद्योगिक नीति , नए मेडिकल कॉलेज खोलने ,उद्यानिकी विश्वविद्यालय खोलने सहित कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को ग्रामीणों ने  सराहा और कहा कि सभी वर्गों के लोगों  के हित में सरकार लगातार प्रयासरत है। ग्रमीणों ने कहा कि ग्रामीणों के जीवन स्तर उठाने तथा आर्थिक सशक्तीकरण के लिए नरवा, गरवा, घुरवा और बारी की अवधारणा बेहद महत्वपूर्ण बनी है। महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को सरकारी योजना के तहत कई क्षेत्रों में काम मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक स्वालंबन की ओर बढ़ रही हैं जो कि महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण भी है। प्रदेश सरकार द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें अच्छा  माहौल उपलब्ध कराने की जरूरत है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *