प्रांतीय वॉच

सरपंच व पंचों के समारोह में पहुंचे मरवाही विधायक

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज ग्राम बचरवार में सरपंच व पंचो के सम्मान समारोह सह सम्मेलन में पहुंचे। यहाँ ग्राम बचरवार के सरपंच व पंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन अपने लोकप्रिय विधायक को सुनने व देखने के लिये उपस्थित रहे। अपने संबोधन के दौरान विधायक डॉ के के ध्रुव ने ग्राम बचरवार के सरपंच की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।इसके साथ ही उन्होंने बचरवार ग्राम में विधायक मद से मुख्य द्वार ( गेट)बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही विधायक महोदय ने गांव की नलजल योजना को दुरुस्त करने की बात कही।उन्होंने ग्राम बचरवार को सभी के सहयोग से आदर्श ग्राम बनाने की बात कही और इसके विकास के लिये हर सम्भव प्रयास की बात कही।कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ के के ध्रुव उपस्थित आमजन से मिले और उनकी समस्याएं भी सुनी।कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव लोगो से सेल्फी लेते भी नजर आए।  कार्यक्रम में विधायक डॉ के के ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,पेंड्रा जनपद के उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर,नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी,पार्षद रमेश साहू,जयदत्त तिवारी,सेवा निवृत शिक्षक रामकुमार दुबे,कांग्रेस नेता निशांत तिवारी,ग्राम बचरवार के सरपंच चन्द्रभान सिंह कवर,उपसरपंच व पंच सहित बड़ी संख्या में युवा व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवांश दुबे ने किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *