रायपुर वॉच

जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल : वेलेंटाइन डे चितवन वृद्धाश्रम में अपनों के साथ मनाया गया

Share this

रायपुर। जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा सिविल लाइन स्थित शहर के हृदय स्थल वृन्दावन हालमे चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के साथ मिलकर वेलेंटाइन डे को मातृ पितृ दिवस के रूप मे मनाया गया।टीकरा पारा स्थित चितवन वृदाश्रम के बुजुर्गो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उम्र के आख़िरी पड़ाव पर पहुंच चुके बुजुर्गो की खुशी, उनके आंखो की चमक देखते ही बन रही थी। वे अपने ड्रेस व मेकअप को लेकर काफी रोमांचित थे।रोजमर्रा के दैनिक क्रियाओं से हटकर कुछ करने की चाहत उनमें साफ झलक रही थी।उनके द्वाराउत्सव थीम मे सालभर के त्यौंहारो को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जो कि काबिले तारीफ़ थी।जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल हर वर्ष 14 फरवरी को चितवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के साथ मिलकर मातृ पितृ दिवस मनाकर उनमें नई ऊर्जा का संचार करती है। इस कार्यक्रम को देखकर दूसरे संस्था मे भी इस तरह के कार्यक्रम की पहल होनी चाहिए ताकि वो अपनी जिंदगी के आख़िरी पड़ाव को हशीखुशी बिता सके।वामा सदस्यों के द्वारा उनका सम्मान किया गया , व अलग अलग कमेटी बनाई गई जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। वामा का सोचना है कि इस तरह के कार्यक्रम से बुजुर्ग अपने को समाज से अलग न समझ कर खुद को समाज का एक अहम हिस्सा समझेंगे और युवा पीढी उनके अनुभव का लाभ उठाकर उनके स्नेह मयी छाव तले अपना जीवन बिताएंगे। इस कार्यक्रम में चितवन आश्रम के चेयर मैन श्री राजेश अग्रवाल सर सहित शहर के गणमान्य नागरिक व दूसरी संस्थाओं के पदाधिकारी भी शमिल हुए। इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी शीतल उपाध्याय ,को डायरेक्टर जे सी एकता खारा, वामा की प्रभारीजेसी रूपाली दुबे, अध्यक्षा जे सी आस्था गुप्ता, सचिव सदफ खान, पी आर ओ जे सी नीलीमा श्रीवास्तव, माधुरी दास, रूपाली धारा, नियति ,साक्षीमाधवानी सहित वामा की 30से40 सदस्य उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *