रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने रविवार को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात की। खबर है कि चंद्राकर ने पिछले दिनों प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी से विवाद पर अपनी तरफ से सफाई दी है। साथ ही उन्होंने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों की भी शिकायत की। सवन्नी ने अभी प्रभारी के समक्ष अपना पक्ष क्या रखा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनो केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की बैठक की सूचना नहीं देने पर चंद्राकर, भूपेन्द्र सवन्नी से भिड़ गए थे, और उन्होंने सवन्नी को खुले तौर पर फटकार लगाई थी। मीडिया से बात निकलकर आम लोगों तक पहुंचने पर पार्टी नेताओं की काफी किरकिरी हुई। कुछ नेताओं ने प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को घटना की जानकारी दी थी और अखबारों की कतरनें भी उन्हें भेजी गई थी। प्रदेश प्रभारी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया था।
प्रदेश प्रभारी ने पहले महामंत्री (संगठन) पवन साय से पूरे मामले की जानकारी ली थी। वे घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे। सूत्रों के मुताबिक चंद्राकर आज सुबह पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, और प्रदेश प्रभारी से पार्टी संगठन द्वारा बैठकों की सूचना नहीं देने की शिकायत की। उन्हें बताया कि ज्यादातर बैठकों में उन्हें नहीं बुलाया जाता है, और सूचना भी देर से दी जाती है। यह सब जानबूझकर कुछ पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इधर सूत्रों के मुताबिक सवन्नी से खुले तौर पर विवाद करने के मामले में चंद्राकर को नोटिस देने की चर्चा भी चल रही थी। पार्टी का एक खेमा चंद्राकर पर कार्रवाई चाह रहा था। यदि चंद्राकर खेमा पर कार्रवाई हुई तो बृजमोहन खेमा बचाव में आगे आ सकता है।
चंद्राकर ने प्रदेश प्रभारी को सवन्नी विवाद मामले में दी सफाई, प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों की शिकायत
