तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोथली व रामाटोला में विधायक व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेष्वर साहू को सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों के स्वीकृति के लिए ग्रामीणों ने आभार जताया। गांव पहुंचनें पर जनपद के कृशि सभापति महेष सेन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। सभापति महेष सेन ने क्षेत्र की समस्याओं व ग्रामीणों की मांगों को भी अवगत कराया। जिनमें प्रमुख रूप से भोथली से माटेकट्टा पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण व बिच्छीटोला से भोथली होकर धनडोंगरी मार्ग निर्माण कीी नितांत आवष्यकता बताया। जिस पर विधायक साहू ने ग्रामीणों को आष्वासित करतें हुए कहा कि दोनों ही निर्माण कार्य बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए बजट में स्वीकृति हो चुकी है। रामाटोला में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक ने घोशणा करतें हुए कहा कि रानी अवंती बाई लोधी प्रतिमा व चौक सौंदर्यीकरण तथा ष्मसानघाट पहुंच मार्ग के लिए राषि देने की घोशणा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भावेष सिंह, जयश्री साहू, सरपंच प्रमिला कंवर, चोवाराम वर्मा, दिलीप साहू, नीरू साहू, चित्रलेखा मंडावी, चुम्मन साहू, कुलेष्वर साहू, मनोज निशाद, तरूण देवांगन, रामसुख देवांगन व ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने सड़क व पुलिया निर्माण की रखी मांग, विधायक बोलें- बजट में हो चुकी स्वीकृति
