प्रांतीय वॉच

बलरामपुर-मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता,छत्तीसगढ़ की सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाया

Share this

आफताब आलम/ बलरामपुर : मुख्यालय के सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की प्रेस वार्ताप्रेस। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को गिनाया। कहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 36 वादों में से 24 वादे को पूरा कर चुकी है। बाकी वादों को भी आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। धान खरीदी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो 15 साल में भाजपा की सरकार ने नहीं कर पाई वह हमारी सरकार ने 2 सालों में कर दी है। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नहीं करने दे रही थी। जिसको लेकर काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने सभी मुसीबतों का सामना करते हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई है। वही 15 साल में बीजेपी की सरकार में जिस तरीके से धान खरीदी नहीं हो पाई थी वही 2 साल की सरकार ने सर्वाधिक धान खरीदी करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। वहीं बीजेपी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अगर जिन बीजेपी नेताओं के पास धान खरीदी हो या पीएससी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं उनसे अनुरोध करता हूं कि आरोपों से संबंधित प्रूफ हो वह हमें दिखाएं। केवल बयानबाजी से यह सिद्ध नहीं होगा। किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 15 सालों की बीजेपी सरकार ने 2003 मैं कहा था कि लघु एवं सीमांत किसानों का कर्जा माफ करेंगे लेकिन एक चवन्नी माफ नहीं कर पाई और अब किसानों के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। हमारी सरकार ने लगभग 13 लाख किसानों का लगभग 11 हजार करोड़ रुपया कर्जा माफ किया है। सिर्फ वही पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 साल की बीजेपी की सरकार ने पत्रकारों के एक सवाल पूछे जाने पर उसे प्रताड़ित करती थी ।लेकिन कांग्रेस की सरकार पत्रकारों सुरक्षा कानून को विधानसभा में कानून पारित कर रही है जहां पत्रकारों की पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। वही पत्रकारों के लिए अलग से भवन की व्यवस्था भी की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *