प्रांतीय वॉच

सड़क सुरक्षा सप्ताह में पलारी पुलिस कर रही आम लोगों से अपील 

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : 13 फरवरी को पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सी आर चंद्रा के नेतृत्व में  थाना पलारी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत पलारी मे बाइक हेलमेट रैली निकालकर दुकानदारों तथा आस पास के ग्रामो से आये लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सभी लोंगो से अपील किया गया कि मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट लगाने कार में सवार लोगों को शीट बेल्ट लगाने मोटरसायकल में तीन सवारी न चलने नशे में वाहन नहीं चलाने बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने वाहन का बीमा करा कर वाहन को नियंत्रित गति में चलना यातायात नियमो का पालन करने घर परिवार एवं आस पड़ोस के लोगों को हेलमेट एवं शीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु अपील की गई एवं नाबालिक बच्चों को वाहन न देने के संबंध में समझाइश दिया गया बिना लाइसेंस का वाहन चलाने से किसी व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है तो वाहन स्वामी को आर्थिक क्षति पूर्ति 10 लाख से 50 लाख तक भी देना पड़ता है और बीमा और लाइसेंस होने से उक्त राशि का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करता है इसलिए सभी दस्तावेज वाहन में रखकर ही वाहन का संचालन करें।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *