प्रकाश नाग/ विश्रामपुरी : बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम विश्रामपुरी में शनिवार को दो मृत पक्षी मिलने से ग्रामीणों में दहशत है, जिंसमे बस स्टैंड के पीछे एक कौआ व एक चिड़िया मृत अवस्था मे देखे गए हैं। सूचना के बाद पशु चिकित्सक द्वारा मृत पक्षियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। बता दें कि शनिवार को विश्रामपुरी बस स्टैंड के पीछे दो पक्षी मृत मिले जिंसमे एक शालो चिड़िया व एक कौआ मृत अवस्था मे पडे़े मिले। जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पशु विभाग को दी। जहा खबर मिलते ही पशु विभाग के चिकित्सक की टीम मौके पर पहुची और मृत पक्षियो को सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया गया और जांच के लिए भेजा गया है । गौरतलब हो कि गत दिनों दंतेवाड़ा एवं जगदलपुर में हुई कौवें की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हो चुकी है। मगर, अभी भी कौवे मर रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। मौके पर आए पशु चिकित्सकों ने नागरिकों से मृत पक्षियों से दूर रहने एवं मृत पक्षी देखने पर तुरंत पशु चिकित्सा विभाग में सूचना देने की अपील करते हुए सावधानी बरतने और घरों से कम ही निकलने की सलाह दी।
विश्रामपुरी में दो पक्षी मृत मिलने से मचा हड़कंप, बर्ड फ्लू होने की आशंका
