प्रांतीय वॉच

96 ग्राम पंचायतों में तेरह हजार पंजीकृत मजदूरों को मिल रहा है रोजगार 

Share this
  • अधिकांश ग्राम पंचायतों में नाला पथ उपचार कार्य जोरो पर 
कमलेश रजक / मुंडा : जनपद पंचायत बलौदाबाजार अन्तर्गत 106 ग्राम पंचायतों में से 96 ग्राम पंचायत में इन दिनों महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य जोरों पर चल रहा है। 96 ग्राम पंचायतों में से लगभग तेरह हजार पंजीकृत मजदूर कार्य कर रहे है। ग्राम पंचायतों में तालाब गहरीकरण, नवीन तालाब, डबरी निर्माण व नाला पथ उपचार का कार्य चल रहा हे। अधिकांश ग्राम पंचायतों में नाला पथ उपचार का कार्य जोरो से चल रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत धनगांव में कौशिक बंजारे के घर से लेकर बंधिया खार तक नाला पथ उपचार का कार्य पिछले तीन दिनों से कार्य प्रगति पर है। नाला पथ उपचार के लिए जनपद पंचायत बलौदाबाजार से 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिला है जिसमें 120 पंजीकृत मजदूर कार्य कर रहे है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में ही काम मिलने से मजदूरों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। वही स्पष्ट तौर पर मजदूरों के चेहरो में खुशी की लहर देखी जा रही है। मजदूरों को किसी भी प्रकार कोई परेशानी न हो इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही मजदूरों के लिए पानी की व्यवस्था किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच तुलसी मनहरे, उपसरपंच सुहागा बाई नेताम, रेखा यादव, खुलेश्वरी ध्रुव, गीताराम यादव, शिवचरण नेताम, दिलीप कुमार, गणेश्वर चैधरी, विजय कुमार, इंदिरा मनहरे, सुनीता चेलक, हेमलाल बंजारे कार्य स्थल में पहुंचकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।
“”  इस संबंध में जनपद पंचायत बलौदाबाजार के कार्यक्रम अधिकारी रेशमी वर्मा ने बताया कि 96 ग्राम पंचायतों में लगभग 13 हजार पंजीकृत मजदूर कार्य कर रहे है। अधिकतर ग्राम पंचायत में नाला पथ उपचार का काम चल रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *