संजय महिलांग/ नवागढ़। नवागढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, ओ डी एफ ++, जीएफ सी की तैयारी का जायजा लेने दिनांक 11 फरवरी 2021 को कार्यपालन अभियंता के द्वारा किया गया वर्तमान में सभी नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 होना है जिस हेतु निकाय में उपलब्ध सार्वजनिक/ सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री के सम्बंध में निरीक्षण किया किया जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग से श्री प्रमोद दुबे कार्यपालन अभियंता, श्री डी एल बर्मन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी न पं नवागढ़, श्री विवेक रंजन तिर्की, उपअभियंता न पं नवागढ़, विकाश जांगडे पीआई यू एवं समस्त कर्मचारी उपथित थे
नगर पंचायत नवागढ़ में सर्वेक्षण 2021 की तैयारी का जायजा किया क्षेत्रीय कार्यपालन अभियंता ने
