कमलेश रजक / मुंडा : बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पैंजनी एवं परसापाली में आयोजित नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में 11 फरवरी दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुई । उपस्थित अतिथियों ने भगवान श्रीरामचंद्र के आरती में शामिल होकर उनके छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की । संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है ग्रामवासियों को नवधा रामायण आयोजित करने पर बधाई दी एवं ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा करते रहने की बात कही जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो।उन्होंने कहा कि रामायण हमे सत्य एवं धर्म के रास्ते पर चलने की सिख देता है। प्रभु श्री रामचन्द्र जी हमारे इष्टदेव हैं, हमारे आराध्य हैं, उनका सम्पूर्ण जीवन हमे सत्य, प्रेम , त्याग एवं समर्पण की शिक्षा देता है। हम प्रभु श्रीराम की भक्ति से अपने जीवन को सफल बना सकते हैं ,छत्तीसगढ़ सरकार भगवान राम के वनवास के मार्ग को राम वन गमन वन परिपथ को विकास करने के उधेश्य से लगातार कार्य कर रही है भगवान श्री राम जी के नवनिहल चन्दखुरी को कौशिल्या माता के मंदिर का निर्माण कर रहे है साथ ही लव कुश के जन्मस्थली तुरतुरिया को भी राम वन गमन पथ में विकास कर रहे है। ग्रामवासियों एवं सरपंच की मांग पर संसदीय सचिव ने पैजनी में मानस मंच एवं कांक्रीटीकरण के लिए 5 लाख एवं परसापाली मे समुदायिक भवन निर्माण के लिए 6,50 लाख रुपये की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव शकुंतलाा साहू आभार ब्यक्त किया। इस दौरान परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन श्रीमती ललिता यादव जनपद सदस्य कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन पैजनी सरपंच हलधर वर्मा, चोला वर्मा उपसरपंच ओम प्रकाश प्रभुवा संसदीय सचिव प्रतिनिधि एवं युवा नेता सुनील साहू लाला वर्मा धर्मेंद्र खूंटे टीका राम साहू गिरवर वर्मा,संतोष वर्मा श्रीकुमार यादव,चंद्रप्रकाश वर्मा कुशल वर्मा भास्कर वर्मा मुकेश वर्मा डिगेश वर्मा हरिशंकर वर्मा बली राम वर्मा संतराम साहू गनपत साहू ,रामनाथ भरत वर्मा रामकृष्ण वर्मा संतोष साहू शिव साहू खिलावन साहू मुन्ना वर्मा रामायण समिति अध्यक्ष हंस राम साहू रेशमलाल वर्मा संतोष वर्मा बहोरन वर्मा कमल यादव रामप्रसाद यादव मानस मंडली एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।