प्रांतीय वॉच

कोरोना को हराने वैक्सीन लगवाने आगे आ रहे हैं पुलिसकर्मी

Share this
कमलेश रजक / मुंडा : कोरोना की जंग को जीतने के लिए पुलिस और कर्मचारी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन के समय महत्वपूर्ण काम किया था।  इस बचाव कार्य में स्वयं पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना ग्रस्त हो गए थे। इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारी और डटकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते रहे। गिधपुरी थाना में पदस्थ चौकी प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इन दिनों कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। मेरे अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवा रहे है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी सभी को गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है तभी हम कोरोना जैसी बीमारी को शिकस्त दे सकते है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *