प्रांतीय वॉच

महतारी जतन योजना से 4874 हितग्राही हो रहे लाभान्वित

Share this

सन्नी खान/ बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे के मागदर्शन में जिले में महतारी जतन योजना के अंतर्गत 04 हजार 874 हितग्राही गर्म व पौष्टिक भोजन से लाभान्वित हो रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित 1523 आंगनबाड़ी केन्द्रों में महतारी जतन योजना के तहत् गर्भवती माताओं को सप्ताह में 06 दिन गर्म व पौष्टिक भोजन के रूप में दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद, पापड़, आचार एवं गुड़ की मात्रा प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से थाली में प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् 04 हजार 874 गर्भवती माताएॅ लाभान्वित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने एवं खून की कमी को दूर करना है।

बाल संरक्षण व घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कल बालोद विकासखण्ड के ग्राम बेलमाण्ड और ग्राम पीपरछेड़ी में बाल संरक्षण व घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर ने बताया कि जागरूकता शिविर में संरक्षण अधिकारी हितेश्वरी मेश्राम द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण तथा सखी वन स्टॉप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी गई। गैर संस्थागत अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार साहू द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना की अधोसंरचना, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015, बच्चों के सुरक्षा संरक्षण का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल श्रमिक, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौन शोषण, मानव व्यापार एवं दत्तक ग्रहण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। चाईल्ड लाईन परामर्शदाता सुश्री भामिनी साहू द्वारा चाईल्ड लाईन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *