रायपुर वॉच

पीएम मोदी के ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे का पलटवार, कहा- गली-गली में जो ‘चंदाजीवी’ घूम रहे वह कौन हैं?

Share this

रायपुरः सदन में पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान को लेकर देशभर के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस सहित विपक्ष के सभी नेताओं ने आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वालों को ’चंदाजीवी’ करार दिया है। मंत्री रविंद्र चौबे ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राम मंदिर के लिए गली-गली में जो चंदाजीवी घूम रहे वह कौन हैं? सरकार यह जानना चाहती है तो समस्या क्यों? हम हिंदू सनातन धर्मी हैं, हम चाहते है राममंदिर बने। जबकि चंपत राय ने कहा चंदा के लिए आरएसएस अधिकृत है। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि ’क्रोनी -जीवी है जो, देश बेच रहा है वो।’ गौरतलब है कि पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान उठे मुद्दों का जवाब दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राज्यसभा में हुए अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया था। पीएम मोदी लोकसभा में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं किसान आंदोलन को पवित्र मानता हूं लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए निकलते हैं तो आंदोलन की पवित्रता नष्ट करते हैं। आंदोलनजीवी देश को गुमराह कर रहे हैं। देश को ऐसे आंदोलनजीवीयों की पहचान करना जरूरी है। देश को आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों के बीच फर्क करना बहुत जरूरी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *