- 23 नग सागौन के चिरान के साथ 4 नग सागौन लट्ठा किया गया जब्त
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र कें जंगलो में लगातार बेसकिमती लकड़ियों की अवैध तस्करी करने वालो के हौसले बुलंद है जहां इसी बीच वन विभाग की टीम द्वारा इन तस्करो पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही भी किया जा रहा है। आज गुरूवार को इंदागांव वन परिक्षेत्र के जंगलों में वन विभाग की टीम ने सागौन का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 27 नग सागौन चिरान व लट्ठा जब्त किया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार दोपहर 2 बजे के आसपास मुखबिरो से सूचना मिली कि कदलीमुड़ा में एक ग्रामीण के घर से कार्यवाही करते हुए 23 नग सागौन के साथ 4 नग सागोन का लट्ठा जब्त किया है जब्त किए गए चिरान की कीमत विभाग ने 1 लाख 08 हजार रुपये आंका है, तो वही 4 नग लट्ठे की कीमत करीब 44 हजार बताया गया है। मामले की जानकारी देते हुए इंदागॉव (देवभोग) वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी ने बताया कि मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर कदलीमुड़ा में निलाधर के घर दबिश दी गयी वही जांच के दौरान निलाधर के घर से 23 नग सागौन का चिरान और 4 नग सागौन का लट्ठा जब्त किया गया मामले में जब्त चिरान को विभाग द्वारा देवभोग के वन परिसर कार्यालय लाया गया और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मंडावी के पदभार लेने के बाद हो रही लगातार कार्यवाही
सागौन लकड़ी का अवैध भंडारण करने वालों की वन विभाग ने नींद उड़ा दी है इंदागॉव (देवभोग) रेंज में नागराज मंडावी के पदभार लेने के बाद कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है। यहां विभाग ने 22 दिन के अंदर 6 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है पिछले दिनों भी रेंजर के नेतृत्व में दाबरीभाठा में छापेमारी के दौरान विभाग ने दो नग भरमार बंदूक जब्त किया था मामले में रेंजर नागराज मंडावी ने साफ कर दिया है कि सागोन लकड़ी का अवैध भंडारण करने वालों के साथ ही अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। अब तक हुई बड़ी कार्रवाही में वन रक्षक दिनेश पात्र की भी महत्वपूर्ण भूमिका है कार्यवाही में प्रमुख रूप से परिसर रक्षी माहुलकोट लंबोदर सोरी, चौकीदार भोलाराम यदु, जयधर यदु, गोपीराम दुर्गा, विजय कुमार नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।