सन्नी खान/ बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल बालोद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाया। अपर कलेक्टर श्री ए.के.बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थामस, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, श्री अभिषेक दीवान और श्री सुब्रत प्रधान ने भी कोविशील्ड वैक्सीन लगवाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. एस.एस.देवदास आदि उपस्थित थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के. सोनी ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण की शुरूआत 06 फरवरी से हो चुकी है। अब तक जिले में कुल 6557 स्वास्थ्य सेवा प्रदाता वर्ग शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानीन एवं 873 फ्रंट लाइन वर्कर राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारियों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाया जा चुका है।
कलेक्टर, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ ने लगवाया कोेविशील्ड वैक्सीन
