रायपुर वॉच

जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल में इन्ट्रेगिटी डे मनाया गया

Share this

रायपुर। मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोतम कार्य है। इस बात को चरितार्थ करते हुए जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा इन्ट्रेगिटी डे मनाया गया। जे सी नीलिमा श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि बेसिक प्राइमरी गवर्नमेंट स्कूल खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर व गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शंकर नगर रायपुर के लगभग 250से300 बच्चों को वामा कैपिटल द्वारा मानवता की शपथ दिलाई गई। जिसमें बच्चों ने शपथ लेकर हमेशा अच्छे काम करने की शपथ ली, पढाई करने की शपथ ली व हमेशा अच्छे काम करने की शपथ ली। इस प्रोग्राम मे प्राइमरी से लेकर 10वी तक के बच्चों ने शपथ ली। इस दौरान वामा की अध्यक्षा जे सी आस्था गुप्ता सचिव जे सी सदफ खान, जे सी कामिनी साहू, जे सी आरती रुपरेला सहित वामा की 15से20 सदस्य उपस्थित रहीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *