पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज रविवार को लोक निर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास, धर्मस्व, पर्यटन, मंत्री छत्तीसगढ़ (शासन) एवं प्रभारी मंत्री गरियाबंद ताम्रध्वज साहू से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न निर्माण कार्यो की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, युवा ग्राम अध्यक्ष पंच ग्राम पंचायत मोहदा नुतन मरकाम ने मुलाकात कर मंत्री महोदय जी को क्षेत्र कि समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम बादीमार में- पैरी नदी में पुल निर्माण मांग करने बाबत जो बजट पास हो गया है उसको जल्द से जल्द चालु करने बाबत, ग्राम लीमडीह, (पीपरछेडी) से बादीमार, कारीडोगरी, मरदाकला, बेगरपाला, होते हुए धवलपुर तक नया डामरीकरण रोड निर्माण मांग करने बाबत, ग्राम पंचायत मोहदा के अंतर्गत धवलपुर मोहदा रोड से भंण्डाबाहरा तक नया डामरीकरण रोड निर्माण मांग करने, ग्राम पंचायत जंगल धवलपुर के अंतर्गत धवलपुर से जरण्डीह तक डामरीकरण रोड कि मरम्मत कि मांग करने, जय मां संतोषी चौक वार्ड नं 17 में रंगमंच एवं टीकरापारा (धवलपुर) में सामुदायिक भवन निर्माण मांग करने, ग्राम पंचायत ओड के आश्रित ग्राम अमलोर में सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगवाने मांग किया गया था, ग्राम पंचायत मरदाकला के आश्रित ग्राम कारीडोगरी में विधुत लगवाने मांग किया गया था।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न निमार्ण कार्यो को लेकर गृह मंत्री को सौपा ज्ञापन
