बिलासपुर। बिलासपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। 9 साल के स्कूली बच्चे का अपहरण हो गया है। अपहरण के बाद इलाके में हड़कंप हैं, हालांकि अभी तक फिरौती जैसी कोई बात नहीं आयी है। बिलासपुर के मस्तूरी के पचपेड़ी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल बच्चे की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम निकली हुई है। बच्चे का अपहरण के घर के पास से ही हुआ है। बच्चे का नाम प्रियांशु नायक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिस बच्चे का अपहरण हुआ है, उसकी बड़ी बहन की शादी की बात चल रही थी। उसी के सिलसिले में लड़की को देखने वाले आये हुए थे। परिवार के सभी सदस्य मेहमाननवाजी में लगे हुए थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गये। काफी देर बाद जब बच्चा नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। उस दौरान पड़ोसियों ने बताया कि दो बाइक सवार युवक बच्चे को लेकर गये हैं।
- ← छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला का ब्राम्हण युवा प्रकोष्ठ ने सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में किया आयोजित
- बिलासपुर के चकरभाटा एयरपोर्ट को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 माह के भीतर 3 सी लाइसेंस जारी करने का आश्वासन दिया | →