किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : जिला स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद की टीम द्वारा आज पांडुका क्षेत्र में छापा मार कार्यवाही करते हुए घटकर्रा,पोंड, पांडूका आदि गाँवों में झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके क्लिनिक्स पर छापामार कार्यवाही की है। विदित हो कि पांडुका क्षेत्र में लंबे समय से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा शासन और नर्सिंग होम एक्ट के सारे नियमो को ताक में रख कर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये । जिला नोडल अधिकारी डाक्टर ए.के. हुमने ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा आज घटकर्रा के टुकेश्वर साहू , पोंड के दिनेश साहू ,और पांडूका के शांति पैथालॉजी जिसके संचालक नरोत्तम साहू है , इन सभी जगहों पर छापामार कार्यवाही कर क्लिनिक को सील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन आर नवरत्न ने बताया कि शीघ्र ही इस तरह की कार्यवाही जिला मुख्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में भी की जायेगी।
झोला छाप डॉक्टरों पर कार्यवाही, क्लिनिक सील

