- अतिरिक्त बजट का आबंटन नही
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : जिले में सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों, साथ ही घायलों को लंबे अर्से से सड़क दुर्घटना सहायता राशि प्राप्त नही हो रही है। जिसकी वजह से पीड़ित सहायता राशि मिलने की आस में लगातार तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने मजबूर हैं। तहसील गरियाबंद के ग्राम कोन्दकेरा निवासी युवन निषाद ने बताया कि वर्ष 2018 अगस्त में माह में मालगांव के आस पास वह सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था , पैर की हड्डी टूट गई थी। करीब एक वर्ष से सहायता राशि के लिए भटक रहा हूँ। ऐसे ही अनेक पीड़ित हैं जिन्हें सहायता राशि मिलने की आस है। इस मामले में जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना सहायता राशि के लिए वर्ष 2019 – 20 एवं 2020 – 21 के लिए वार्षिक आबंटन 5 – 5 लाख प्राप्त हुआ था। किंतु अतिरिक्त बजट प्राप्त नही हुआ है। पिछले वित्तीय वर्षों में मिले 5 लाख रुपये जिले की सभी तहसीलों को जारी कर दिये गये थे। इसके बाद दिसम्बर माह में 27 लाख रुपये के एडिसनल बजट की मांग की गई है। जो अब तक प्राप्त नही हुआ है।
कितनी मिलती है सहायता राशि
राज्य शासन , सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि मिलती है , इसी तरह घायलों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। वर्ष 2017 के पहले इन राशियों की स्वीकृति के अधिकारी कलेक्टर को थे,किंतु अब उक्त राशि संबंधित राजस्व अनुभाग के एसडीएम द्वारा स्वीकृत की जाती है।

