रायपुर। लोक निर्माण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू ने गुरुवार को राजधानी में बन रहे एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणी एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के लोकार्पण का टारगेट मई में रखा गया है। मई के पहले सप्ताह में लोकार्पण में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि कोरोना संकट और बारिश की वजह से निर्माण कार्य में देरी हुई है। अभी निर्माण कार्य में तेजी है और मई तक एक्सप्रेस-वे आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने फाफाडीह और रामनगर अंडरब्रिज के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
एक्सप्रेस-वे निर्माण का लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया निरीक्षण, कहा- मई तक पूरा होगा निर्माण, कोरोना व बारिश के कारण हुई देरी
