प्रांतीय वॉच

नगर पंचायत कोन्टा के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न

Share this
बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : नगर पंचायत कोण्टा में आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के लिए आज 03 फरवरी 2021 को वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी श्री विनीत नंदनवार ने नगर पंचायत कोण्टा क्षेत्रान्तर्गत 15 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष पूरा किया। इसके अनुसार वार्ड क्रमांक-1 (विवेकानंद वार्ड), क्रमांक-2 (श्री चन्द्रशेखर आजाद वार्ड), क्रमांक-3 (श्री भगत सिंह वार्ड), वार्ड क्रमांक-10 (सुभाष चन्द्र बोस वार्ड) एवं वार्ड क्रमांक-12 (पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड) को अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक-5 (छत्रपती शिवाजी वार्ड) एवं वार्ड क्रमांक-9 (राजीव गांधी वार्ड) आरक्षित किये गए। वहीं वार्ड क्रमांक-8 (अंबेडकर वार्ड) अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। अनारक्षित 7 वार्डों में से वार्ड क्रमांक-4 (श्रीमती इंदिरी गांधी वार्ड), वार्ड क्रमांक 7 (श्री अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड), वार्ड क्रमांक-15 ( महात्मा गांधी वार्ड) महिलाओं के लिए और वार्ड क्रमांक-6 (पं जवाहरलाल नेहरु वार्ड), क्रमांक-11 (श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड), क्रमांक-13 (श्री शिर्डी साईं वार्ड) एवं क्रमांक-14 (अल्लुरी सीताराम राजू वार्ड) अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किये गए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोण्टा श्री बनसिंह नेताम सहित जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *