जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पलगड़ी में शासकीय भूमि पर काबिज दो कब्जा धारियों के मकान को जेसीबी के माध्यम से गिरा कर बेजा कब्जा खाली कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पलगड़ी निवासी अमर सिंह और सुरेश के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान बनाया गया था जिसके बाद ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के समक्ष आवेदन देकर कब्जा खाली कराने को कहा गया बाद इसके लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से दो बार कब्जाधारियों को नोटिस देकर कब्जा खाली कराने को कहा गया नोटिस देने के बावजूद कब्जा धारि सुरेश और अमर सिंह के द्वारा कब्जा खाली नहीं करने पर लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल तहसीलदार ने जेसीबी के माध्यम से शासकीय भूमि पर काबिज दो कब्जा धारियों के मकान को बलपूर्वक मकान गिरा कर बेजा कब्जा खाली कराने की कार्यवाही की गई है

