प्रांतीय वॉच

विधायक विरहसप्त सिंह ने सरपंच,सचिव एवं हल्का पटवारियों की ली बैठक

Share this

आफताब आलम/ बलरामपुर :  बलरामपुर जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक बृहस्पति सिंह के उपस्थिति में विकासखंड बलरामपुर के समस्त सरपंच,सचिव ,रोजगार सहायक एवं हल्का पटवारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वृद्धा पेंशन,मजदूरी भुगतान, वन अधिकार पट्टा ,उचित मूल्य की दुकान, भवन, आगनबाडी, फौत नामांतरण, विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। विधायक बृहस्पति सिंह ने वृद्धा पेंशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन वृद्धजनों के अंगूठे काम नहीं कर रहे हो या अतिवृद्ध हो चुके हो उनका पेंशन राशि नगद भुगतान कराने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रत्येक 5 से 8 पंचायतों के बीच में एक सखी सेंटर के माध्यम से पेंशन धारकों को घर पहुंच कर भुगतान कराने की व्यवस्था की जाए। वही वृद्धा पेंशन के पात्र धारकों को प्रकरण तैयार कर स्वीकृति प्रदान करते हुए पेंशन दिलाई जाए। वही मजदूरी भुगतान को लेकर उन्होंने सख्ती से पेश आते हुए कहा कि जिन भी मजदूरों का मजदूरी अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। उनको तत्काल भुगतान किया जाए। वन अधिकार पत्र के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित सरपंच, सचिव एवं पटवारियों से कहा कि जिन लोगों का पूर्व में आवेदन निरस्त हो गया हो तो उन्हें पुनः ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम वन समिति से प्रस्तावित कर वन अधिकार पत्र दिया जाए। ताकि जो पात्र हितग्राही है उन्हें वन अधिकार पत्र का लाभ मिल सके इस प्रकार योजना बनाते हुए त्वरित लोगों को लाभ देने का कार्य करें। पंचायत भवन,स्कूल भवन ,उचित मूल्य की दुकान भवन ,आंगनबाड़ी भवन नहीं है या जर्जर हालत में है तो उसे स्वीकृति हेतु शीघ्र प्रस्तावित कर स्वीकृति प्रदान किए जाएं। ताकि समय रहते सभी भवनों का सुधार कार्य एवं जरूरत के स्थानों पर भवन निर्माण कराई जा सके। इसके साथ ही नवीन पंचायतों को विशेष संरक्षण एवं पैकेज दिए जाने पर भी बात रखी गई ग्राम पंचायतों में गौठान, चरागाह की भूमि आरक्षित कर गौठानो की स्वीकृति प्रदान करते हुए तत्काल गौठान निर्माण कराई जाए ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही साथ बहुत फौत नामांतरण के प्रकरण शीघ्र समय सीमा में पूर्ण करने लिए जाए इन विषयों पर चर्चा करते हुए विधायक ने संबंधित सरपंच सचिव एवं हल्का पटवारियों को निर्देशित किया है। विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जम कर तारीफ करते हुए सरकार की सरकार किसानों के हित में एवं आम जनता के हित में बड़े-बड़े कार्य कर रही है। जिसे हमें मिल जुलकर आम जन तक पहुंचाना है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक लोगों को मिल सके। इस कार्यक्रम महिला सरपंचों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही पहुंचे सरपंचों ने विधायक को बताया कि 15 साल के बाद हमें ऐसा अवसर प्राप्त हुआ है जहां हम अपनी बातों को खुलकर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि सरकार में कभी किसी ने ऐसी बैठक आयोजित नहीं की थी ।इस कार्यक्रम में विधायक के साथ बलरामपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी अजय किशोर लाकड़ा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ प्रवेश पैकरा ,तहसीलदार बलरामपुर, जनपद सीईओ बलरामपुर एवम श्रम विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *