- जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाओं में हो रहा ईजाफा विभाग को ध्यान देने की जरूरत : यशवंत यादव
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मैनपुर से गरियाबंद मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग एनएच 130 पर जगह जगह गढ्डे उत्पन्न हो गया है और जर्जर सड़क के कारण आये दिनों दुर्घटनाओं में ईजाफा हुआ है जिसे लेकर आज युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव ने लोक निर्माण विभाग मुख्य कार्यपालन अभियंता को एक ज्ञापन सौंपते हुए जर्जर सड़कों का मरम्मत करवाने की मांग किया है। युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव ने बताया कि मैनपुर से गरियाबंद तक एनएच 130 मार्ग जगह-जगह उखड़ चुका है जिसमें हाल ही में 3 से 4 दुर्घटना घटित हो चुका है और लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी है। क्षेत्रवासियों की एक प्रमुख मांग जर्जर सड़क मरम्मत को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। मैनपुर देवभोग मुख्य नेशनल हाइवे मार्ग की हालत बेहद खराब होती जा रही है जिसके चलते यहां दुर्घटनाएं बड़ गई है, क्षेत्र के जनता लंबे समय से इस सड़क की चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे है लेकिन क्षेत्रवासियो के गंभीर समस्याओं के तरफ शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, ज्ञात हो कि मैनपुर देवभोग नेशनल हाइवे एक ऐसा मार्ग है जो उड़ीसा राज्य को सीधे जोड़ती है और शासन ने इसे नेशनल हाइवे 130 सी भी घोषित कर चुका है, नेशनल हाइवे घोषित होने के बाद इस सड़क की सूध लेने वाला कोई भी नजर नहीं आता क्योकि पहले यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन था तो लोक निर्माण विभाग द्वारा समय -समय पर मरम्मत का कार्य करवाया जाता था लेकिन जब से नेशनल हाइवे घोषित हुआ है इस मार्ग की तरफ ध्यान देने वाला कोई भी नहीं है और तो और उस विभाग के अधिकारी भी क्षेत्र मे दिखाई नहीं देते जिसके चलते सड़क की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है सड़क मे बीचो बीच दरारे व गढ्ढे होते जा रहे है। गरियाबंद जिला से लेकर देवभोग तक लगभग 120 किलोमीटर की दूरी है इस दूरी के अंतराल पर कई प्राण घातक गड्ढे और खाई हैं मुख्यालय मैनपुर से महज 15 किमी दूर इसी मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग पर धवलपुर के आगे सड़क के बीचो बीच दर्जनो गड्ढे लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है जिसका मरम्मत करना विभाग के जिम्मेदारो ने मुनासिब नही समझा जिसके चलते कई दो पहिया चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है और कई लोगो को अपनी जान तक गवानी पड़ चुकी है। यह गड्ढा लंबा होने के कारण और सीधा रोड होने के कारण वाहन चालक ध्यान नहीं दे पाते हैं जब सामने पहुंचते हैं तो गड्ढा देखकर घबरा जाते हैं और आनन-फानन में वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठते है। ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव, नूतन मरकाम, दाउराम, चुन्नु यादव सहित ग्रामीणो ने बताया कि इस स्थान पर अभी तक लगभग 15 से 20 दुर्घटना हुआ है जिसमें 10 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे मे विभाग द्वारा जर्जर गढ्डो को लेकर ध्यान न देना समझ से परे लगता है क्षेत्रवासियों द्वारा जर्जर गढ्डे नुमा सड़को को मरम्मत करवाने की लगातार मांग भी कर रहे है।

