आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में 32 वा राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान तातापानी बाजार में यातायात पुलिस बलरामपुर की टीम द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत् वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, एवं वाहन चलाने को नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से तातापानी बाजार में यातायात पुलिस बलरामपुर द्वारा वाहन चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, तथा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने, वाहनों में ओव्हर लोडिंग नही करने, तेजगति वाहन नही चलाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जानकारी दी जाकर समझाईश दी गई व यातायात जागरूकता पाम्प्लेट्स वितरण किया गया। । शिविर में यातायात पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र साहू सहायक उपनिरीक्षक महावीर मिंज प्रधान आर. अशोक तिर्की आर. रोहित बंजारे ,आर. नरेंद्र यादव एवम अन्य उपस्थित रहे।
यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से तातापानी बाजार में चालकों को लाउड स्पीकर के माध्यम से के नियमों की दी गई जानकारी
