रायपुर वॉच

भाजपा डंडा लेकर देश को तोड़ने का काम कर रही है तो कांग्रेस झंडा लेकर जोड़ने में लगी है : लाल जी भाई देसाई

Share this

रायपुर । देश में भारतीय जनता पार्टी व आर आर एस जहर बांटने का काम कर रही और कांग्रेस जहर निकालकर अमृत बांटने का काम कर रहे है ।भाजपा डंडा लेकर देश को तोड़ने का काम कर रही है तो कांग्रेस पार्टी झंडा लेकर जोड़ने का का करती है ।उक्त बाते आज भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में कही उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर देश को बांटने में लगी हुई है और कांग्रेस पार्टी देश में भाईचारा ,शांति लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत कर रही है । श्री देसाई ने कहा कि धर्म के नाम पर चुनाव में वोट बटोरने का काम करती है । भाजपा देश में आंदोलनों में तोड़फोड कर देश को बांटने में लगी हुई है । देश में नरेन्द्र मोदी के शासन में अत्याचार हो रहा है ।किसानों ,मजदूरों ,गरीबों के आंदोलनों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है । देश का कोई भी किसान तलवार लेकर नहीं निकलता है ।देश में जो हालात अभी है वह नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के साजिश के तहत हो रहा है दोनों मिलकर सत्ता के नशे में खतरनाक खेल खेल रहे है ,और सेवादल वर्तमान में देश के जो हालात है उसमें सेवादल की आगे की भूमिका क्या होगी रणनीति क्या रहेगी। साथ ही देश में नरेंद्र मोदी के शासन में जो अत्याचार हो रहा इस पर अंकुश लगाने के लिए सेवादल किस तरह की लड़ाई लेगी एव॔ सेवादल अपने संगठन के ढांचे को मजबूत करेगी और यह सब प्रशिक्षण एव॔ देश में अलग -अलग राज्यों में होने वाले बैठकों प्रशिक्षण व कैम्प में तय किया जाएगा । श्री देसाई ने बताया कि वर्तमान में देश में।अभी सेवादल में 3लाख 70 हजार सदस्य और छत्तीसगढ़ में मार्च माह में प्रशिक्षण कैम्प आयोजित की जाएगी । उन्होंने बताया कि सेवादल में अब युवा वर्ग आ रहे है साथ ही महिला सेवादल भी अपनी भूमिका निभा रहे है । सेवादल में शामिल युवा अब अपने तरह से काम करना चाह रहे है किसी दबाव में रहकर काम नहीं करना चाहते है युवा वर्ग देश में आम जनता के हक की लडाई लड़ना चाह रहे है और आम जनता की सेवा करना चाहते है और इसी देश में महिला सेवादल और युवा सेवादल काम कर रहे है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *