- सिम्स अस्पताल के निरीक्षण व भारतीय चिकित्सा संघ (बिलासपुर शाखा) के स्थापना समारोह में रहे उपस्थित
बिलासपुर : आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर प्रवास से सीधे बिलासपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने विश्राम गृह पहुँचकर परेड की सलामी ली एवं विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनसे संवाद किया। विश्राम भवन के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस सदस्य व पूर्व पार्षद स्व. मुकीम कुरैशी के निवास स्थान पहुँचकर शोक-संतप्त परिजनों से भेंट की एवं उनके प्रति सांत्वना व्यक्त की। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव बिलासपुर स्थित सिम्स चिकित्सालय पहुँचे जहाँ उन्होंने अधोसंरचना विकास, एक्स-रे व जांच केंद्र, कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र व एसईसीएल द्वारा स्थापित 3 टेस्ला एमआरआई मशीन व कक्ष समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में अधिकारीगणों के साथ बैठक कर उपलब्ध व्यवस्थाओं व मेडिकल कॉलेज में प्राप्त हो रही सुविधाओं की समीक्षा की।