- निर्माण स्थल पहुचकर पहुचकर मिक्सर मशीन व निर्माण सम्बधी टूल जब्त कर की थाना के सुपुर्द
यामिनी चन्द्राकर / छूरा : छूरा ब्लाक में एक बार फिर आया सरपंच की दबंगई का मामला वर्षो पहले ग्राम के शासकीय भूमि में काबिज गरीब मजदूर के घर को तोड़ कर बनवाया जा रहा था उपस्वास्थ्य केंद्र पीड़ित परिवार ने सरपंच सचिव से घर नही तोड़ने के लिए दिया था पंचायत में आवेदन दबंग सरपंच ने नही सुनी गरीब मजदूर की फरियाद और यह कहते हुए की हमारा फूल पावर है उनके पुरखो की मकान को तोड़वाकर ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था निर्माण कार्य ग्राम पंचायत की इस दबंगई से परेशान होकर पीड़ित द्वारा छूरा तहसीलदार को आवेदन सौपकर उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाने की थी मांग।यह मामला है छूरा ब्लाक ग्राम पंचायत पेंड्रा के आश्रित ग्राम कामराज का जहा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड के तहत 25 लाख के लागत से बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में मंगलवार को छूरा तहसीलदार सुश्री कुसुमलता प्रधान द्वारा कामराज पहुचकर निर्माण स्थल से निर्माण कार्य को तत्काल बन्द कराते हुए निर्माण में उपयोग हो रहे मिक्सर मशीन व टूल को जब्ती की कार्यवाही करते हुए छूरा थाना के सुपुर्द कर दिया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए हमारे सवांददाता को सुश्री कुसुमलता प्रधान तहसीलदार छूरा ने बताया कि कामराज निवासी तिजू राम साहू द्वारा निर्माण के पूर्व आवेदन लगाया गया था कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा उनकी पुस्तैनी जमीन को तोड़कर जबरदस्ती उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। पीड़ित द्वारा दिये गए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सरपंच सचिव व ठेकेदार को उक्त विवादित स्थल पर न्यायालय तहसीलदार छूरा द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था जिसकी जानकारी पटवारी द्वारा कामराज पहुचकर जांच प्रतिवेदन बनाया गया था सरपंच सचिव के साथ ठेकेदार को भी निर्माण कार्य रोकने न्यायालय का स्थगन आदेश बताया गया था किंतु उक्त न्यायालय का स्थगन आदेश का पालन नही करते हुए ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य जारी रखना न्यायालय का अवमानना है। जिसके तहत मंगलवार को वे स्वंम निर्माण स्थल पहुच कर निर्माण कार्य तत्काल बन्द कराते हुए निर्माण में उपयोग मिक्सर मशीन के साथ निर्माण कार्य से सम्बंधित टूल पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। इस सम्बंध में जब बिल्डिंग ठेकेदार फिरोज वारशी से बात की गई तो उन्होंने न्यायालय से कार्य रोकने सम्बन्धी किसी प्रकार की जानकारी नही होना बताया।