प्रांतीय वॉच

ग्राम पीपरछेड़ी में एक दिवसीय सद्भावना मैत्रीमिलन मड़ई मेला का भव्य आयोजन में उमड़ी भीड़ 

Share this
  •  निर्धारित कार्यक्रम में मंत्री व क्षेत्रीय विधायक के नही पहुचने से ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
यामिनी चन्द्राकर/ छूरा : आदिवासी विकासखण्ड छूरा मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर धार्मिक स्थल जतमई से लगे हुए ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी में मंगलवार को ग्राम वासियो द्वारा 5 वर्षो की लम्बी अवधि के बाद सद्भावना मैत्रीमिलन मड़ई मेला का भव्य आयोजन रखा गया था उक्त कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम जी के साथ कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व पंचायत मंत्री व राजिम विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल जी, विशेष अतिथि लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य गरियाबन्द उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी पिछड़ा वर्ग,भारत सिंह दीवान अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला गरियाबन्द, गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छूरा,खिलेश्वरी ध्रुव जनपद सदस्य छूरा,नीलकण्ठ ठाकुर जनपद सदस्य छूरा, नीरा वीसाहद ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी को आमंत्रित किया गया था लेकिन सद्भावना मैट्रीमिलन मड़ई समारोह कार्यक्रम में मंत्री महोदय व क्षेत्रीय विधायक महोदय के नही पहुचने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी प्रकट करते देखा गया ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार हमारे ग्राम में कोई बड़े मंत्री का आगमन को लेकर हम समस्त क्षेत्र वासी बहुत खुश थे इस कार्यक्रम के लिए ग्रामवासियो द्वारा बड़े बड़े बेनर पोस्टर  निमन्त्रण पत्र छपवा कर भारी प्रचार प्रसार किया गया था लेकिन मंत्री महोदय व क्षेत्रीय विधायक महोदय के नही पहुचने की खबर से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान लक्ष्मी नारायण की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई उक्त मड़ई मेला समारोह के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सदभावना मैत्रिमिलन समारोह में पधारे समस्त अतिथिगण छूरा क्षेत्र से आये समस्त सरपंच गण व इस मड़ई मेला के आयोजनकर्ताओ के साथ क्षेत्र वासियो को मेरा सादर सादर अभिवादन है पीपरछेड़ी के लिए लक्ष्मी साहू नया नाम नही है मुझे यहां सभी लोग जानते है जिला पंचायत सदस्य बनने से पहले मैं जनपद सदस्य थी तब से इस क्षेत्र में आना जाना है और यहां से मुझे चुनाव में बहुत अच्छा मत मिला है उसके लिये मैं क्षेत्रवासियों बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं अभी जनता के द्वारा मुझसे जो भी मांग किया गया है उन मांगो को मै जिला पंचायत की आगामी बैठक में रखूंगी और आपकी सब मांगो को मैं पूरा करने की प्रयास करूँगी ग्राम के हर विकास के लिए हम सब जनप्रतिनिधि सरपंच के साथ खड़े है जो भी ग्राम के विकास का कार्य रहेगा उसमे हम सब जनप्रतिधि साथ मिलकर कार्य करेंगे आपके द्वारा जो प्यार और स्नेह मुझे दिया गया उसके लिए आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर जनपद पंचायत छूरा के युवा उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि इतना अच्छा आयोजन तो बड़े बड़े गाँव मे नही होता क्योंकि वहां एकता नही होता संगठन नही होता एकता और संगठन में बहुत ताकत है बहुत सुना था पीपरछेड़ी के एकता और संगठन के बारे में जो आप सबके आमंत्रण में देखने को भी मिला बहुत बढ़िया आयोजन आप ग्रामवासियो द्वारा किया गया है ऐसे आयोजन आप आगे भी करेंगे ऐसी आशा रखता हूं हमसे जो बनेगा वो सहयोग हम सब जनप्रतिनिधि मिलकर करेंगे।इस अवसर पर  जनपद सदस्य व आदिवासी नेता नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे इस कर्मभूमि ग्राम पीपरछेड़ी में मड़ई मेला का आयोजन हर तीन वर्षों में हुआ करता था लेकिन इस बार पांच वर्षों में किया जा रहा है और ऐसे मड़ई मेला आयोजन का बहुत ही सुंदर नाम दिया गया है सद्भावना मैत्रिमिलन समारोह का आयोजन  किया गया आज मैं आप सबको बताना चाहूंगा कि मै पहले इसी पीपरछेड़ी में नौकरी कर रहा था यहां से मैं नौकरी को त्याग कर समाज सेवा में चला गया और ये मेरा कर्मभूमि ग्राम है इसलिए इस ग्राम से मुझे बड़ा ही लगाव है। इस अवसर पर ग्रामवासियो द्वारा मंच पर विराजमान अतिथियों का पुष्प गुच्छ व माला पहना स्वागत किया गया। इस मड़ई मेला के अवसर पर आयोजन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच रंग सरोहर आर्केस्टा का रात्रिकालीन आयोजन किया गया।इस अवसर पर अवधराम साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष छूरा, अगनसिंग ठाकुर जनपद सदस्य छूरा, लगनी अवध साहू जनपद सदस्य छूरा, गजेन्द्र साहू जिला सचिव कांग्रेस कमेटी गरियाबन्द, दुजलाल ठाकुर अध्यक्ष सहकारी समिति मंडी खड़मा, गोविंद राम यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी, हेमालाल यादव ,दीनबन्धु ध्रुव,गिरधर ध्रुव,सुकदेव ध्रुव,गोविंद यादव,सोनू राम ध्रुव,छबिराम ध्रुव, समारू राम ध्रुव,रामखिलावन ध्रुव, लखन राम ध्रुव,गोल्डन यादव, चैतराम ध्रुव,देवराम ध्रुव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के सरपंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मंच संचालन हेमलाल यादव,जोहत राम यादव द्वारा किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *