महेन्द्र सिंह/ पांडुका/ नवापारा (राजिम)। महात्मा गांधी सिर्फ एक नाम ही नहीं एक व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि समान सामाजिकता आर्थिक समानता सत्य अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर जाति धर्म से परे सुंदर समाज देश और विश्व परिदृश्य की सशक्त विचारधारा है उक्त विचार छत्तीसगढ़ मजदूर कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट राकेश सिंह बैस ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी केवल भारत की स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए अपने अनूठे प्रयोग और सामाजिक संरचना जिसमें उन्होंने रामराज्य की कल्पना की थी जिस समाज में कोई दुखी या समस्या ग्रस्त नहीं होगा गांधीजी मजदूरों के हितों के लिए भी हमेशा चिंतित रहते थे हमारे पूर्वज अंग्रेजो के द्वारा गन्ना के खेतों में काम करने के लिए मारीशस सूरीनाम और खदानों में काम करने के लिए दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में ले जाए गए वहां उन्होंने अपने खून पसीने से अंग्रेजों को धन दौलत से परिपूर्ण कर दिया था और स्वयं बड़ी विपन्नता अभाव और भयंकर कष्ट में जिंदगी जिया जिनके बारे में भी गांधी जी ने हमेशा आवाज बुलंद किया और आज भारतीय समाज बेहद सशक्त अवस्था में है चाहे मारीशस हो या दक्षिण अफ्रीका छत्तीसगढ़ राज्य में भी भूपेश बघेल सरकार महात्मा गांधी के रामराज के सपनों को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है महात्मा गांधी ने कुटीर उद्योग और ग्राम स्वराज को सशक्त बनाने पर जोर दिया था जिस पर कांग्रेस सरकार और हम सब कृत संकल्पित हैं महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अंतिम पंक्ति के इंसान की खुशहाली के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहेंगे ; प्रदेश के मजदूरों के हित में हम ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर पर कार्य योजना लेकर चल रहे हैं हमारे मजदूर भाइयों के हितों पर किसी को भी कुठाराघात नहीं करने देंगे।
गांधीजी का रामराज्य का सपना हमे साकार करना होगा, पुण्यतिथि में छत्तीसगढ़ मजदूर कांग्रेश स्टेट प्रेसिडेंट राकेश सिंह बैस ने किया याद
