प्रांतीय वॉच

फ्रेंड्स ऑफ पुलिस” अंतर्गत आयोजित की गई वालीबाल प्रतियोगिता

Share this
आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले में डीएम अवस्थी (भापुसे)पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे *फ्रेंड्स ऑफ पुलिस* अभियान अंतर्गत पुलिस व आम जनता के मध्य आपसी सामंजस्य एवं विश्वास को और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से आर पी साय (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा के मार्गदर्शन में तथा  रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज के निर्देशन में रक्षित केंद्र बलरामपुर परिसर स्थित जय जवान वृंदावन उद्यान में आज 31 जनवरी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों अनुविभाग की एक- एक टीम सीएएफ 11वी व 12वी बटालियन की 1-1 टीम तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित केंद्र बलरामपुर की 1-1 टीम कुल 8 टीमों के बीच मुकाबला हुआ।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वाड्रफनगर नगर अनुविभाग तथा 11 वीं बटालियन छसबल के टीम के मध्य हुआ, जिसमें 11 वीं बटालियन छसबल पुलिस लाइन कैंप की टीम विजेता रही तथा वाड्राफनगर अनुविभाग की टीम उपविजेता रही। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावडे (भाप्रसे) से उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को हार्दिक बधाई दी गई तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हौसला अफजाई किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आम जनता एवं पुलिस के मध्य सामंजस्य एवं विश्वास को बढ़ाने के लिए थाना स्तर पर पुलिस और आम जनता की टीम के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता कराई जाएगी। पश्चात अनुविभागीय स्तर पर पश्चात जिला स्तर पर आम जनता एवं पुलिस की टीम के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले टीमों को उचित पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में  प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर रामानुजगंज का विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *