प्रांतीय वॉच

विक्रम मंडावी ने किया पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Share this

समैया पागे/ बीजापुर। : 31 जनवरी 2021 को जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलाया जाएगा। विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी और जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने क्रमशः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ तथा जिला अस्पताल बीजापुर में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर इस महत्ती अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक मंडावी ने स्वयं की 3 वर्षीय बच्ची रिम्पी सहित 3 वर्ष की बच्ची डिम्पी पिता श्री गिरीश एवं 7 दिन की नवजात बच्ची उपासना पिता प्रभुचन्द को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाया। विधायक विक्रम मंडावी ने इस अवसर पर जिले के समस्त माता-पिता और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दो बूंद खुराक अवश्य पिलायें और पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से अपने नन्हे बच्चों को मुक्त रखने के लिए सहभागिता निभायें।इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर डॉ बीआर पुजारी ने तुमनार स्कूलपारा, पेदापारा सहित पेदाकोड़ेपाल भेलवांपारा,स्कूलपारा और एरमनार सरपंचपारा , पेरमापारा तथा मिड़ते एवं नैमेड़ पोलियो बूथ में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया और पोलियो टीकाकरण दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजीव रंजन मिश्रा ने मुरकीनार,नुकनपाल आवापल्ली, हीरापुर, मुरदण्डा, तिम्मापुर,बासागुड़ा एवं धर्मापुर पोलियो बूथ में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया,इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *