रायपुर वॉच

महादेव वाटिका, अमलेश्वर में गूंजे जय श्री राम के नारे, जोर – शोर से हुआ मंदिर के लिए नीधि समर्पण

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | श्री राम जन्मभूमि नीधि समर्पण अभियान में महादेव वाटिका के निवासीयों ने पूरा वातावरण ही राममय कर दिया, हर तरफ राम नाम के नारे गूंज रहे थे । लगातार चल रहे आयेजन के बाद कल नीधि समर्पण का कार्य हुआ, जिसमें हर निवासी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । इससे पूर्व शुक्रवार को जनजागरण के लिए बैठक और हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत के माननीय सह कार्यवाह  टोप लाल , धर्मजागरण प्रमुख  शशि व्यास  और नगर प्रचार प्रमुख श्री विरेन्द्र चौबे जी आमंत्रित थें । शनिवार को को दीपावली की तरह पटाखे जलाकर राम नाम की फेरी लगाई गई । महादेव वाटिका में यह वातावरण  विवेक त्रिवेदी ,  उपकार चंद्राकर , नागेश राव , दीपेश कट्टा , खुशीकांत सोलंकी , विनोद सिंह जी, विमल मढरिया और अन्य गणमान्य लोगों के संयुक्त प्रयास ‌‌से बना

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *