- जिला प्रशासन की पहल से सैंकड़ो युवाओं का सपना होगा साकार
किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : रत्नगर्भा अकादमी से जिले के सैंकड़ों युवाओं का सपना साकार होने का मार्ग प्रशस्त्र हो रहा है। जिले के सुदूर अंचल से ग्रामीण प्रतिभावान और प्रशासनिक अफसर बनने की चाह रखने वाले सैंकडों युवाओं के लिए रत्नगर्भा अकादमी एक कुशल मार्गदर्शक बनकर रास्ता दिखा रहा है। जिससे उचित अवसर और प्लेटफाॅर्म की तलाश कर रहे युवा उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रहे है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की पहल और विचार से जिले में रत्नगर्भा अकादमी फाॅर कम्पीटिटिव एक्जाम – रेस का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विगत 7 दिसंबर 2020 से तीन बैच का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। कलेक्टर क्षीरसागर की मंशानुरूप शुरूआत में पी.एस.सी-2020 के प्री-परीक्षा हेतु 60 दिवसीय क्रेश कोर्स का संचालन किया जा रहा है। ‘‘रेस’’ के माध्यम से प्रतियोगियों को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रदेश के ख्याति नाम विषय-विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और अनुभव का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक बी.आर पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा जैसे सफल प्रशासनिक अधिकारी द्वारा समय-समय पर परीक्षा में सफल होने के गुर बताए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कई वर्षो से लोक सेवा आयोग व अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अपना सतत मार्गदर्शन प्रदान करने वाले वी.के. नायक एवं लक्ष्मीनारायण पटेल भी अपना व्याख्यान दे चुके है।