जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बिनिया में 31 जनवरी की रात लगभग 10 बजे 8 माह की गर्भवती महिला ललिता मझवार तथा उसकी मां के साथ गांव की मितानिन बरत कुँवर व उसके पति तथा देवरो ने टांगी के बेंत व डंडे से पिटाई कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक फुलेश्वरी पति लाखन राम मझवार ग्राम बिनिया वार्ड क्रमांक 1 निवासी जो घर के आंगन में महुआ पेड़ के नीचे आग जलाकर सोए हुए थे।गांव के ही युवक रामसुंदर ठाकुर पिता मनीराम ठाकुर शराब के नशे में लाखन राम मझवार के घर पत्थर मारने लगा बाद इसके रामसुंदर ठाकुर रात लगभग 10 बजे घर के आंगन में सोई महिला फुलेश्वरी के सिर में लाठी से प्रहार करने लगा फुलेश्वरी के सिर से खून निकलने लगा और घायल हो गई। फुलेश्वरी की 8 माह की गर्भवती ललिता मझवार तथा लाखन राम के द्वारा बीच-बचाव कर फुलेश्वरी को बचाया गया बाद इसके रामसुंदर ठाकुर अपने घर चला गया। घायल मां का उपचार हेतु 8 माह की गर्भवती ललिता मझवार गौरा नृत्य देखने गए अपने पति अनिल मझवार को ढूंढने गई । अनिल मझवार के नहीं मिलने पर वार्ड क्रमांक 1 के पंच के यहां जाकर अपने पति के पास फोन लगवा रही थी इसी बीच गांव के मितानिन बरत कुँवर अपने पति वृकछा राम ठाकुर तथा देवर शिकक्षा राम ठाकुर के साथ वार्ड क्रमांक 1 के पंच के आंगन में पहुंच 8 माह की गर्भवती महिला ललिता मझवार को गाली गलौज करते हुए टांगी के बैत से पैर एवं पीठ में प्रहार करने लगे जिसके बाद 8 माह की गर्भवती महिला ललिता जमीन पर गिर कर घायल हो गई। ललिता के ससुर आनंद राम मझवार एवं पूर्व पंच बालेश्वर यादव के द्वारा बीच-बचाव कर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने से मना किया गया। बाद इसके ललिता तथा उसकी मां फुलेश्वरी मझवार कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट लिखाने के लिए आवेदन दिया। साथ ही कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया।
ग्राम बिनिया में 8 माह की गर्ववती महिला तथा उसकी मां के साथ गांव की मितानिन व पति देवरो ने टांगी के बेत तथा डंडे से की पिटाई
