पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम से गुरजीभाठा सरपंच सपुरो मांझी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात कर गुरजीभाठा के आश्रित ग्राम पतियापाली में विद्युतीकरण एवं नलकूप खनन करवाने की मांग किये है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के निवास ग्राम शोभा पहुंच गुरजीभाठा के पंचायत प्रतिनिधियों ने आश्रित ग्राम पतियापाली में व्याप्त समस्याओं को बताते कहा कि ग्राम पतियापाली में हेमसिंह ध्रुव के मकान अबतक विद्युत पोल का विस्तार नही होने के कारण अंधेरा में रात को परेशानी हो रहा है जिसमें विद्युत पोल विस्तार की जरूरत है एवं वार्ड क्रमांक 11 में नलकूप खनन की जरूरत है खिरसिंह ध्रुव के मकान के पास नलकूप नही होने के कारण पेयजल की समस्या हो रही है। ग्रामीण प्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वत किया है और सभी मांगो को अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण करवाने की बात कही गई है।
गुरजीभाठा सरपंच सपुरो मांझी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष से किया विद्युत व नलकूप खनन की मांग
