तापस सन्याल/ दुर्ग। एक तरफ देश कोरोना जैसे गंभीर संकट से जूझ रहा है तो कुछ शरारती तत्व इस मौके का भी फायदा उठाने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे ही एक मामले में साइबर अपराधियों ने बोलबम समिति के अध्यक्ष दया सिंह का फेसबुक अकाउंट बनाकर जरूरतमंदों की मदद के नाम पर रुपये मांगे जा रहेे है। इसकी जानकारी होने पर खुर्सीपार में शिकायत की गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही। दरअसल बोलबम समिति के अध्यक्ष दया सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर असमाजिक व्यक्तियों द्वारा एसएमएस कर जरूरतमंदो के लिए पैसे की मांग की जा रही है। जिसकी जानकारी प्रार्थी को अभिजीत, विश्वास, अखिलेश तिवारी दुर्ग निवासी से मिली जिस पर मामले की शिकायत थाना में की गई है।
बोलबम समिति के अध्यक्ष दया सिंह का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये, जालसाजों की खोज में जुटी पुलिस
