प्रांतीय वॉच

पारम्परिक खिलौनों में छिपा है गणित विज्ञान ऑनलाईन ऑफलाईन कक्षाओं का किया जा रहा संचालन

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : पीएलसी टीम राजापड़ाव द्वारा गुरूवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस औए छेरछेरा पर्व पर कोविड- 19 निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो की सहभागिता देखते ही बनती थी बच्चे विभिन्न परिधान से सुसज्जित होकर देशभक्ति गीत, आंचलिक गीत, पारम्परिक गीत प्रस्तुत किया। टीम राजापड़ाव के सभी शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन कर रहे, बच्चों को नवोदय चयन परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं साथ ही पारम्परिक खिलौने बच्चो से बनवाकर और स्वयं भी बनाकर उसमें निहित गणित, विज्ञान की अवधारणाओं को बच्चों को अवगत करा रह है, आज की कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने द्वारा बनाये गए खिलौनों का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सदस्य चमेली तीरधारी, टिकेश तारक, भूपेंद्र देवांगन, शंकर मरकाम, संतोष कुमार तारक अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं जिसकी जिला परियोजना समन्वयक श्री चंद्राकर, विकासखंड स्रोत समन्वयक यशवंत बघेल, संकुल समन्वयक राधेलाल साहू, रशीद खान, ईश्वर कोसमा, हेमन्त पटेल ने ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चो का मनोबल बढ़ाते मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *