- एनएमडीसी नगरनार में नौकरी लगाने के नाम पर 57 लोगों से 01 करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी सुदर्शन पाणी गिरफ्तार
.
संदीप दीक्षित/बचेली : दिनांक 29.01.2021 को प्रार्थी विजय भोगामी थाना उपस्थित आकर लिखित
आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12 अगस्त 2018 को सुदर्शन पाणी, प्रार्थी
विजय भोगामी के घर आया और नगरनार एनमएडीसी में जान पहचान होने की बात बोलकर
नौकरी लगाने के नाम पर दिनांक 21.08.2018 को प्रार्थी एवं उसके 02 भाईयों से प्रार्थी के घर
आरईएस कालोनी में कुल 04 लाख 50 हजार रूपये आरोपी सुदर्शन पाणी द्वारा ले लिया गया,
लंबे समय तक कोई नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी अपना दिया हुआ पैसा वापस मांगने सुदर्शन
पाणी के घर गया तो सुदर्शन पाणी अपने साथी नरेन्द्र चौधरी व संजय दयाल से मिलवाया जो
बोले कि एनएमडीसी नगरनार में नौकरी लग जायेगी एवं नौकरी नहीं लगेगा तो पैसा वापस कर
देंगे कहकर आशवासन दिया किन्तु प्रार्थी को बाद में पता चला कि उक्त तीनों आरोपियों द्वारा
बचेली के अन्य लोगों से भी एनएमडीसी नगरनार में नौकरी के नाम झांसा देकर पैसा लिये हैं
किन्तु किसी का नौकरी नहीं लगा है और न ही वो लोग पैसा वापस कर रहे हैं जो प्रार्थी के
नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध
क्रमांक 10/2021 धारा 420,34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी
सुदर्शन पाणी को दिनांक 30.01.2021 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी एवं
उसके भाईयों तथा अन्य कुल 57 लोगों से कुल 95,35,000/-रूपये लेकर अपने साथियों नरेन्द्र,
चौधरी व संजय दयाल के साथ मिलकर प्रार्थी व पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति व मेडिकल पत्र,
फर्जी सील लगाकर हस्ताक्षर कर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार करने पर
आरोपी सुदर्शन पाणी को धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन
लिया जाकर आरोपी से 02 नग सील, 04 नग नियुक्ति पत्र, 02 नग मेडिकल परीक्षण हेतु पत्र
को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने
से आरोपी को दिनांक 30.01.2021 के 20.50 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश
किया जा रहा है। प्रकरण के अन्य आरोपी नरेन्द्र चौधरी एवं संजय दयाल के विरूद्ध थाना
कोतवाली जगदलपुर में एनएमडीसी नगरनार में भी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने
पर अपराध क्रमांक 393/2020 धारा 420, 120बी, 467,468, 471 भा.द.वि. कायम कर जगदलपुर
पुलिस द्वारा आरोपियों नरेन्द्र चौधरी व संजय दयाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया
गया है। उक्त आरोपी नरेन्द्र चौधरी, संजय दयाल तथा सुदर्शण पाणी का माननीय न्यायालय से
पृथक से पुलिस रिमांड प्राप्त कर थाना बचेली क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ भी की गई
धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की जानी है। उक्त अपराध की विवेचना में श्रीमान पुलिस
अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के निर्देश व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण
(IPS), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
श्री देवांश राठौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले, उप निरीक्षक राजीव नाहर, उप
निरीक्षक केशव ठाकुर, मआर0 45 मीना कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।