देश दुनिया वॉच

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 लाख 11 हजार रुपए, प्रांत संघ चालक को सौंपा चेक

Share this

रायपुरः देश में लाखों लोगों की श्रद्धा से जुड़े राम मंदिर के निर्माण के लिए वीएचपी-आरएसएस सहित कई संगठन चंदे के जरिए राशि जुटा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी 14 जनवरी से समर्पण राशि जुटाने का अभियान जारी है। लेकिन भगवान राम के ही ननिहाल में चंदे को लेकर जमकर सियासत हो रही है, मुद्दे को लेकर भाजपा-कांग्रेस एक बाद फिर आमने-सामने आ गई है। वहीं, दूसरी ओर लोग प्रदेश में बढ़ चढ़कर चंदा देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी 1 लाख 11 हजार की सहयोग राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दी है। उन्होंने प्रांत संघ चालक पूर्णेन्दु सक्सेना और राजेन्द्र दुबे को चेक सौंपा हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 1 हजार 111 रुपए दान किया है। विधायक शुक्ल ने 28 जनवरी को राम मंदिर ट्रस्ट को चेक भेजा है। गौरतलब है कि रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से निधि समर्पण अभियान शुरू किए गए गए हैं। इस अभियान में महज चार दिन के भीतर करीब सौ करोड़ की राशि इकठ्ठा हो गई थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *