
(रायपुर ब्यूरो ) | अयोध्या में बनने जा रहे भव्य्य श्री राम मंदिर के लिए हर हिन्दू परिवार नीधि समर्पण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है | समर्पण के कार्य में लगे लोगों को समाज से बहुत स्नेह मिल रहा है | रायपुर जिला के धर्मजागरण प्रमुख श्री शशि व्यास ने बताया कि जब कार्यकर्ता टोली बना कर निकल रहे है तो लोग अपने घरों से बाहर निकल कर पहले से खड़े मिल रहे है और पूरी श्रद्धा के साथ नीधि समर्पण कर रहे है | कार्यकर्ताओं ने भी यह लक्ष्य तय किया है कि हर परिवार तक सम्पर्क हो, कोई भी परिवार इसी पूनीत कार्य से वंचित ना रहे | इसमें भारत के सभी वर्ग के लोग बड़ चड़ कर हिस्सा ले रहे हैं |

