जशपुर : रामनगरी अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर भक्त उत्साहित दिखाई दे रहा है। ऐसे में राम मन्दिर निर्माण के लिए सभी भक्त अपनी इच्छानुसार दान कर रहे हैं। देश भर में राम मन्दिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित किया जा रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जशपुर विधायक विनय भगत ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 21 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है । जशपुर विधायक विनय भगत ने ट्वीट में लिखा “अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से एकलाख_21हजार रुपए का चेक के माध्यम से राशि भगवान राम के चरणों मे अर्पित की गई।जय सिया राम।”
“राम” के रंग में रंगे जशपुर के ये कांग्रेस विधायक, मंदिर के लिए दान किए 1 लाख 21 हजार
