प्रांतीय वॉच

शाकम्भरी जयंती पर पटेल कोसरिया समाज के लोगो ने मुफ्त सब्जी का किया वितरण

Share this
  • मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए  गरियाबंद जिले के कलेक्टर नीलेश झिरसागर
यानी चंद्राकर/ छूरा : गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छूरा में गुरुवार को छूरा सर्कल के कोसरिया मरार पटेल घाटखाल्हे द्वारा नगर पंचायत प्रांगण में माँ शाकम्भरी जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गरियाबंद जिले के कलेक्टर नीलेश झिरसागर ,अध्यक्षता नारायण पटेल अध्यक्ष कोसरिया मरार समाज बोडराबांधा,विशिष्ठ अतिथि सोमनाथ पटेल  जिला अध्यक्ष मरार समाज गरियाबंद ,अंकिता सोम अनुविभागीय अधिकारी छूरा,कुसुमलता प्रधान तहसीलदार छूरा, के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ शाकम्बरी के छाया चित्र का पूजा अचर्ना किया गया। इस अवसर पर कोसरिया मरार समाज द्वारा अतिथियों के हाथो से मुफ्त सब्जी का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि गरियाबंद कलेक्टर  नीलेश झिरसागर ने समाज के लोगो को शाकम्भरी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मरार कोसरिया समाज का मुख्य व्यसाय सब्जी बॉडी है उसी को देखते हुए शासन द्वारा शाकम्बरी योजना चलाई जा रही है ताकि शासन की योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा समाज के लोग उठा सके। सिंचाई संसाधनों  की कमी के चलते किसानों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कृषि विभाग शाकंभरी योजना का संचालन कर रहा है जिसका लाभ आप ज्यादा से ज्यादा उठाएं साथ ही समाज को शिक्षा से जोड़ें शिक्षा जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का समाज के लोगो द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर   रूप सिंह पटेल नारायण पटेल धनीराम पटेल प्यारे लाल पटेल जीवन लाल पटेल वेद राम पटेल  भीखम पटेल दुखेल पटेल राधे लाल पटेल ठाकुर राम पटेल गंगाराम पटेल प्रेम चंद पटेल सतीश पटेल नोहर पटेल हेमलाल पटेल युवराज पटेल कृपाराम पटेल कुशल पटेल गुलाब पटेल कस पटेल सुखदेव पटेल पिलेश्वर पटेल ओम प्रकाश पटेल ईश्वर पटेल बलराज पटेल रितेश पटेल गज्जू पटेल गोपेश्वर पटेल श्रीमती सुखदाई पटेल श्रीमती दसौदा पटेल श्रीमती चंद्रावती पटेल श्रीमती जूनिया पटेल श्रीमती पूर्णिमा पटेल श्रीमती ललिता पटेल श्रीमती दीपक पटेल श्रीमती प्रमिला पटेल श्रीमती चंद्रिका पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *