जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम जं धरा में 28 जनवरी दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार बघेल पहुंचे जहां क्षेत्रवासियों से मुलाकात की तथा क्षेत्रवासियों को छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने लेमरू रिजर्व क्षेत्र पर रोक , किसानों की समस्या शौचालय निर्माण की बकाया राशि ,पुल पुलिया निर्माण गौठान में बिक रहे गोबर की बकाया राशि, सीपी सड़क, पेंशन, आवास की राशि आहता निर्माण सामुदायिक भवन निर्माण कई अन्य मांग को लेकर नंदकुमार बघेल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया कार्यक्रम के संचालन सोमार साय बरवा एवं आई कुजूर के द्वारा किया गया जिसमें लखनपुर एवं उदयपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रयाग सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष लखनपुर, रंजन साहू, हरीलाल लकड़ा, कृष्णनाथ सरपंच ,प्रह्लाद सिंह मरकाम सरपंच, विफल राम सरपंच, संजय यादव, सूरज सिंह पैकरा सरपंच, मदनलाल मिंज, प्रमोद सिंह सरपंच, रामलाल एक्का, नेवल कुजुर,नर्मदा यादव, दिल से एक का जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4 , दिलशाद टोप्पो, सरपंच, नरेश कुजूर सरपंच संतोष साहू, विजय पटेल सहित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। अम्बिकापुर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार बघेल रात लगभग 8:00 बजे लखनपुर जुनाडीह के रामप्रताप साहू के निवास पहुंच कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की तथा मतदाता जागृति मंच के कार्यकारिणी विषय पर चर्चा किया गया। इस दौरान रामप्रताप साहू शिव दास महंत सूरज बली राजवाड़े इंद्रदेवसिंह, बहोरन सिंह आनंद सिंह देव नारायण सिंह चन्द्रिका मिर्रे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
- ← बम्हनीडीह जनपद की अध्यक्ष ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कहा, ‘मेरे पति के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई, निष्पक्ष जांच की मांग’, एसडीओपी ने कहा, ‘जांच जारी है, घटनास्थल में जो मौजूद नहीं रहे होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी’
- शाकम्भरी जयंती पर पटेल कोसरिया समाज के लोगो ने मुफ्त सब्जी का किया वितरण →